कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नागरिक जल्द कराएं वैक्सीनेशन : जिलाधिकारी वन्दना सिंह
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि जनपद में 18 वर्ष से अधिक के समस्त नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने हेतु टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक के समस्त नागरिक जो कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज लगवाए जाने से किसी कारणवश वंचित रह गए हो एवं जिनको द्वितीय डोज लगनी हो वे अपना कोविड वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु ग्राम प्रधानों से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र लिया जा रहा है इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित रह जाता है तो वह अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड के माध्यम से ऑन-स्पॉट वैक्सीनेशन सेन्टर में रजिस्ट्रेशन द्वारा अपना टीकाकरण करा सकता है।उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु किसी भी जानकारी के लिए जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05962-237874, 7454897364, 8475018583, 7302320760 एवं सम्बन्धित ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी, आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री से सम्पर्क कर सकते है।