कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ने से द्वाराहाट की बाज़ार फिर से बंद, व्यापारी परेशान

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: सरकार ने 18 मई तक के लिए लगाए कोविड कर्फ्यू को 25 मई तक के लिए बढ़ दिया है। द्वाराहाट में आज बाजार खुलने की आस लगाए व्यापारियों की आशाओं पर पानी फिर गया है। कोविड कर्फ्यू के चलते बाजार 25 मई तक के लिए फिर से बंद हो गई हैं, जिसके चलते व्यापारी परेशान हो गए हैं। एक तो कोरोना संकट काल ऊपर से कर्फ्यू के चलते द्वाराहाट में दुकानों को फिर से 25 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है, जिसके चलते व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कल देर शाम राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 25 मई तक सब्जी दूध की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें फिलहाल 25 मई तक के लिए बंद की गई हैं जिससे व्यापारी परेशान दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि व्यापारियों की आजीविका केवल बाजार से ही चलती है एक तो कोरोना काल और ऊपर से व्यापार बंद के बाद उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है आर्थिक हालत खराब हो गई है। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि वह किस प्रकार जीवन यापन करेंगे और परिवार का भरण पोषण करेंगे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version