कोविड कर्फ्यू का पालन कराने में लापरवाह हुई पुलिस

देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दिन पहले ही सरकार ने 25 मई तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसी के मध्यनजर पुलिस ने शहर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। हालांकि शुरूआत में पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की। लेकिन अब धीरे धीरे पुलिस भी सुस्ती होने लगी है। कई जगहों पर बैरियर तो लगाये गए हैं लेकिन पुलिस चेकिंग नहीं कर रही है। जिसके चलते लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। इधर, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि कहीं पर भी पुलिस फोर्स कम नहीं की गई है। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।