कोविड कर्फ्यू में शराब की तस्करी कर रहे 2 गिरफ्तार
अल्मोड़ा। एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, लोग अपनी सुरक्षा में घरों में हैं, परन्तु कुछ लोगों द्वारा कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर शराब बेचने का प्रयास करने में लगे हैं। अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर 19 मई को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह उम्र 36 वर्ष, निवासी धुधलिया महर थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को स्कूटी संख्या UK 04AA- 6378 में 02 पेटी पार्टी स्पेशल शराब (कीमत रू. 11520.00) परिवहन करने व अभियुक्त प्रदीप सिंह अधिकारी पुत्र भगवत सिंह अधिकारी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धुधलिया बिष्ट थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को मोटरसाइकिल UP25AD-3426 में एक लाल काले रंग के बैग में 26 अद्धे आईजीएल नंबर 1 मार्का शराब कीमत (रू. 5720.00) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, अधिकारी पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्तगण चौखुटिया में ही चाय व सब्जी इत्यादि की दुकान चलाते हैं, तथा पाण्डुवाखाल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। उक्त दोनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल-
1-अशोक कांडपाल थानाध्यक्ष चौखुटिया
2-उ0 नि0 श्री मनमोहन सिंह
3-आरक्षी नापु0 वीरेंद्र राय
4-आरक्षी नापु0 दीपक कुमार
5- आरक्षी प्रदीप रौतेला