कोविड कर्फ्यू: झूला पुलों पर रहेगी आवाजाही बंद

ऋषिकेश। तीन मई तक मुनिकीरेती और नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में भी कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार शाम सात बजे से पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी। वही प्रशासन ने राम-लक्ष्मण, जानकी झूला पुल और बैराज पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। स्थिति बेकाबू होने के कारण सरकार और टिहरी और पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। 27 अप्रैल से तीन मई तक कोविड कर्फ्यू लगा दिया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक में भी यह नियम लागू रहेगा। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि एहतियात के तौर एक सप्ताह के लिए राम-लक्ष्मण, जानकी झूला पुल समेत बैराज पुल पर आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कोई पुल पार नहीं आ जा सकेगा। इन स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। बताया की गुरूड़चट्टी पुल से लोग आ जा सकेंगे।
बेवजह घर से न निकलने की अपील की: मुनिकीरेती थाना निरीक्षक आरके सकलानी ने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की है। इसके बकायदा लाउड स्पीकर के जरिए एनाउंसमेंट भी कराया गया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। ऐसे में सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुली रहेंगी।