12/11/2023
कोर्ट से लौट रही महिला से की छेड़छाड़, केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)। एक महिला ने एक युवक के खिलाफ पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस की दी तहरीर में जसपुर निवासी नाजरून ने कहा है कि उसका अपने पति के साथ सेक्शन 9 का केस चल रहा है। 2 नवंबर को वह केस में तारीख के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वो अपना नाम मोहित शर्मा बता रहा था। आरोपी ने उसे बॉब शाखा के सामने आरओबी के नीचे जबरन रोक लिया। उसने कहा कि मुझे पता है कि तुम्हारे जेठ ने तुम्हारे साथ बदसलूकी की है। मेरे पास तुम्हारा एक नंबर है, दूसरा नम्बर भी दे दो और मेरे साथ रिलेशन में रहो, नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। आरोपी ने उसके साथ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।