कोर्ट में सुनवाई को लेकर पहुंचे दो पक्ष कोर्ट के बाहर भिड़े

काशीपुर(आरएनएस)।   बुधवार को बाजपुर में न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुंचे दो पक्षों में अदालत के बाहर की कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जमकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। बेरिया रोड स्थित न्यायालय में बुधवार को पुराने केस में दोनों पक्षों की सुनवाई थी। दोनों पक्षों के लोग न्यायालय में पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में ग्राम महेशपुरा निवासी कलावती पत्नी नारायण सिंह घायल हो गईं। जिन्हें सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। कलावती के बेटे हीरा ने बताया कि वह न्यायालय में विचाराधीन एक विवाद की तारीख पर आए थे। करीब 7 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम कनोरा निवासी इस्माइल पुत्र फिदा हुसैन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका ग्राम महेशपुरा निवासी एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचा था। वह न्यायालय के बाहर पहुंचा तो युवक व उसके साथ गाली-गलौज कर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें जांच की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!