कोर्ट में गवाही देने जाने से रोका, जान से मारने की दी धमकी

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र के पोखरी मंदिर प्रकरण के विवाद में गवाही देने कोर्ट जा रहे भारव संवैधानिक संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक को कुछ अज्ञात लोगों ने शीतला पुल पर रोक दिया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उन्हें गवाही न देने के लिए दबाव डाला। कहा कि गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि वह मंगलवार सुबह को कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे शीतला पुल पर कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रुकने के लिए कहा। लेकिन वे सीधे चल दिए। तभी कार सवार लोगों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर उनके वाहन के आगे अपना वाहन खड़ा कर दिया। दौलत कुंवर ने बताया कि पांच अज्ञात आरोपियों ने रोककर पूछा कहां जा रहे हो। तभी उन्होंने कहा कि कोर्ट में तारीख है गवाही देने जा रहा हूं। तब आरोपियों ने कहा कि दौलत बहुत हो गया है अब गवाही देने मत जाओ। ठीक नहीं कर रहे हो वापस चले जाओ। आरोपियों ने धमकी दी कि गवाही देने गये तो ठीक नहीं होगा। दौलत कुंवर ने कहा कि आरोपी उन्हें गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। एसओ सहसपुर नरेश राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।