कोरियर कंपनी स्टोर से उड़ाए 1.75 लाख रुपये

हल्द्वानी। शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन दुकान और घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अब रामपुर रोड स्थित एक कोरियर कंपनी के स्टोर को चोरों ने निशाना बना लिया, जहां से चोर 1.75 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड गली नंबर 8 में कुलदीप शर्मा नामक युवक की ब्ल्यू डॉट कॉम नाम से कोरियर कंपनी है। रोज की तरह मंगलवार सुबह जब कुलदीप शर्मा स्टोर पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने पर पता चला कि रोशनदान को तोड़कर स्टोर के अंदर दाखिल हुए चोर 1.75 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कोरियर कंपनी के दफ्तर के पीछे लकड़ी के कुछ गिल्टे पड़े हुए थे। इन्हीं गिल्टों को दीवार से लगाकर चोर रोशनदान तक पहुंचे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जानकारी ली।


Exit mobile version