काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं कराए जाने पर अतिथि शिक्षकों में रोष

चम्पावत। अतिथि शिक्षकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं कराए जाने पर रोष जताया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप काउंसिलिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है। अतिथि शिक्षक संगठन के मोहन चिलकोटी, नवीन पुनेठा, प्रकाश राम, लक्ष्मण सिंह, दीपक जोशी और जीवन लाल ने बताया कि वर्ष 2015 में जिले के 101 अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग कर स्कूलों में तैनाती की गई थी। इसके बाद मार्च 2018 तक अतिथि शिक्षकों ने पठन पाठक कार्य किया। इसके बाद से ही ये सभी अतिथि शिक्षक बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से एक बार फिर अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया इस वर्ष 21 सितंबर से शुरू करने के आदेश दिए गए। बताया कि अन्य जिलों में काउंसिलिंग शुरू हो गई है। लेकिन अब तक चम्पावत जिले में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कहा कि काउंसिलिंग नहीं होने से अतिथि शिक्षकों में निराशा का भाव है। शिक्षकों ने सीईओ आरसी पुरोहित को ज्ञापन भेज शीघ्र काउंसिलिंग करने की मांग की है।