कोरोनेशन की इमरजेंसी में लगा वेंटिलेटर चोरी

देहरादून(आरएनएस)।  जिला चिकित्सालय कोरोनेशन की इमरजेंसी में मरीजों के उपचार के लिए लगा वेंटिलेटर चोरी हो गया। सवाल है कि इमरजेंसी में 24 घंटे स्टाफ की तैनाती के बावजूद वारदात कैसे हो गई। तीन जुलाई की घटना में डालनवाला थाना पुलिस ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है। कोरोनेशन अस्पताल की नई बिल्डिंग में मैदानी तल पर इमरजेंसी संचालित होती है। इरमजेंसी में 24 घंटे स्टाफ की तैनाती है। इसके बावजूद यहां इमरजेंसी परिसर में बीते तीन जुलाई की रात एक पोर्टेबल वेंटिलेटर चोरी हो गया। दूसरे वेंटिलेटर को खेालने का प्रयास किया। वह खुल नहीं पाया। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को चोरी की भनक तक नहीं लगी। मामला विभागीय अफसरों तक पहुंचा तो चोरी का केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। नौ जुलाई को अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्साधिकारी डा. दीपक चंद्र गहतोड़ी ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। इस तहरीर पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी चोर की तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!