कोरोनेशन अस्पताल में कर्मियों से मारपीट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। कोरोनेशन अस्पताल में डाक्टर, कर्मचारियों से मारपीट करने और तोड़फोड़ के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
घटना 27 जनवरी की रात की है। नशा मुक्ति से अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसे लेकर मृतक के भाइयों समेत अन्य लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ ही हंगामा किया था। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद्र पंवार की तरफ की डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया गया। कहा कि नशा मुक्ति केंद्र से लाए गए मृतक अनुज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गौरंग जोशी, फार्मासिस्ट श्याम लाल विजल्वाण, वार्डबॉय सुधीर बेलवाल, पीआरडी जवान लखपत सिंह रावत के साथ मारपीट और अभद्रता की। वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 31 जनवरी को आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया गया था। फरार दूसरे आरोपी पंकज कुमार निवासी नई बस्ती डालनवाला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।