कोरोनाकाल में बढ़ता जा रहा डिजिटलीकरण

ग्राम्य निधि ग्रोथ व्यवसाय सेंटर किसानों को दे रहा जानकारी

ऋषिकेश। कोरोनाकाल में शिक्षा और व्यवसाय से लेकर तमाम चीजें डिजिटल होती दिख रही है। डोईवाला में किसानी भी अब डिजिटल हो गई है। यहां किसानों को डिजिटल माध्यमों से खेती की जानकारियां दी जा रही है। डोईवाला के थानो स्थित ग्राम्य निधि ग्रोथ व्यवसाय सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा व्हाट्सएप ग्रुप आदि माध्यमों से किसानों को खेती जा जानकारी दी जा रही है। कृषि विशेषज्ञ सर्वेश शाह ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों की पौध वितरित की गई है। उन्हें डिजिटल माध्यमों से फसलों को लगाने, उगाने सहित अन्य जानकारियां दी जा रही हैं। वर्तमान में किसानों को खरीफ़ फसलें व सब्जियां जैसे मिर्च, अदरक, हल्दी, धनिया, करेला, लौकी, तोरी तथा कद्दू आदि के संबंध में प्रबंधन व उच्च गुणवत्ता वाले बीज व प्रजाति की जानकारी दी जा रही है। किसानों को संरक्षित वातावरण में टमाटर शिमला मिर्च, बैंगन आदि फसलों की कीट एवं रोग प्रबंधन सिंचाई एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज आदि की जानकारी भी समय-समय पर व्हाट्सएप ग्रुप से उपलब्ध कराई जा रही है। सब्जियों के साथ-साथ फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

शेयर करें..