कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए 36 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा
रुडकी। सिविल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आई गर्भवती महिलाओं के लिए 36 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा। कोरोना पॉजिटिव आई गर्भवती महिलाओं को शिशुओं को जन्म देने के लिए अलग से प्रसूति कक्ष की व्यवस्था कर दी गई है। शनिवार को सीएमएस ने निरीक्षण कर कोविड केयर सेंटर बनाने वाले वार्ड और प्रसूति गृह का निरीक्षण भी किया गया। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य सचिव ने सिविल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने का आदेश जारी किया था। सीएमओ डॉ. एसएन झा ने भी अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की थी। शुरुआती चरण में जिले की कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में इलाज देने की बात पर सहमति बनी थी। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने शनिवार को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने वाले वार्ड का निरीक्षण किया। सीएमएस ने बताया कि जिले की ऐसी गर्भवती महिला जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आएगी। उन्हें सिविल अस्पताल में बनाए गए 36 बेड के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा। बताया ऐसी गर्भवती महिलाओं को बच्चे जन्म देने के लिए अलग से लेबर रूम भी बना दिया है।