कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका करण का प्रशिक्षण दिया गया। मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने वैक्सीन लगाने के चूड़ी विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन 16 जनवरी से लगाई जानी है। वैक्सीन लगाने से पहले व्यक्ति की पूरी जानकारी वेरीफाई करना जरूरी होगा।
वैक्सीन लगाने के बाद भी इसकी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जानी है। इसके अलावा वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उपरांत यदि कोई साइड इफेक्ट आता है तो इसके लिए भी मेडिकल टीम को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष के साथी अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे