कोरोना अपडेट उत्तराखंड: नए मामले कम हो रहे, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू का प्रभाव दिखता नजर आ रहा है, राज्य में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है। आज राज्य में 3050 नए संक्रमण के मामले आए हैं तथा मौत का आंकड़ा भी कम होकर 53 पर पहुंच गया है। रविवार को भी राज्य में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6173 रहा जो आज आये नए मामलों से ज्यादा है।

आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल में 276, उधम सिंह नगर में 537 और उत्तरकाशी में 96 नए मामले सामने आए हैं।

आज आये मामलों के साथ वर्तमान में राज्य में 54735 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट भी बढ़ कर 78 फ़ीसदी पहुंच गया है जबकि राज्य का आज तक का कुल आंकड़ा 313519 पहुंच गया है जिसमें से 247603 लोग ठीक हो चुके हैं और 5805 लोगों की मौत हो गई है, अभी 11657 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।