
देहरादून। सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 4785 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 7,019 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आज 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 76,323 एक्टिव केस हो चुके हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 1226 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले में 320, बागेश्वर जिले में 161, चमोली जिले में 195, चंपावत जिले में 124, हरिद्वार जिले में 555 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 442, पौड़ी जिले में 509, पिथौरागढ़ जिले में 118, रुद्रप्रयाग जिले में 241, टिहरी जिले में 348, यूएसनगर में 372 और उत्तरकाशी जिले में 174 केस आये है।