उत्तराखंड में अभी 3972 लोग हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, जानिए अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में रविवार को कोरोनावायरस कोविड-19 के 243 मामले सामने आए इसके साथ ही अब तक राज्य में कुल मामले 65289 हो चुके हैं इसके अलावा 155 मरीज ठीक हुए ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 59719 हो गया है जबकि 3972 एक्टिव केस हैं आज दो लोगों की मौत हुई है राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1065 पहुंच गई है वर्तमान में 10680 जांच रिपोर्ट ओं का और इंतजार है।आज अल्मोड़ा में 2 बागेश्वर में 1 चमोली में 3 तथा 7 लोग चंपावत में संक्रमित पाए गए ,इसके अलावा देहरादून में 97 हरिद्वार में 54 तथा 14 लोग नैनीताल में इस संक्रमण का शिकार बने पौड़ी गढ़वाल की बात की जाए तो यहा 21लोग तथा रुद्रप्रयाग में 10 लोग साथ ही टिहरी गढ़वाल में 11उधम सिंह नगर में 11तथा 12लोग उत्तरकाशी में इस संक्रमण की चपेट में आए।


Exit mobile version