उत्तराखंड कोरोना अपडेट: रिकॉर्डतोड़ 8517 नए मामले, 151 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 8517 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं तो वहीं पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 229, बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चम्पावत में 276, देहरादून में आंकड़ा बढ़कर के 3000 से ऊपर पहुंचा है आजा 3123, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी गढ़वाल में 413, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी गढ़वाल में 256, उधम सिंह नगर में 1130 और उत्तरकाशी में 389 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 62911 हो गई है और अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 220351 पहुच गया है। अब तक राज्य में संक्रमण से 3293 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35443 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।


Exit mobile version