04/09/2020
कोरोना अपडेट: आज मिले 831 कोरोनावायरस संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज मिले कोरोना वायरस संक्रमितों में अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर 10, चमोली 3, चंपावत 24, देहरादून 205, हरिद्वार 163, नैनीताल 131, पौड़ी गढ़वाल 85, पिथौरागढ़ 13, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी गढ़वाल 76, उधम सिंह नगर 63, उत्तरकाशी 11 संक्रमित कुल 831 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पाए गए संक्रमितों की संख्या 23011 पहुंच चुकी है जिनमें से 15447 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं। साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 312 पहुंच चुकी है। वर्तमान में राज्य में 7187 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है।