
उत्तराखंड में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज दो जनपद ऐसे रहे जिसमें कोई भी इस संक्रमण का मरीज नहीं मिला जबकि बागेश्वर में चार चमोली में 7 चंपावत में 13 तथा देहरादून में 83 हरिद्वार में 20 नैनीताल में 36 पौड़ी गढ़वाल में आठ पिथौरागढ़ में तीन टिहरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 17 तथा उत्तरकाशी में 12 लोगों में यह संक्रमण पाया गया जबकि आज रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कोई इस संक्रमण का मरीज नहीं मिला






