उत्तराखंड में 5085 लोग संक्रमित है कोरोना से, जाने अपने जिले की स्थिति

उत्तराखंड में बुधवार को 505 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 7 से 70 मरीज ठीक हुए हैं और आज 14 मरीजों की मौत हुई है अब तक संक्रमण का कुल आंकड़ा 59106 पहुंच गया है जिसमें से 52632 मरीज ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 5085 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट बढ़ कर 89 फ़ीसदी हो गया है।

कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े नीचे दिए गए हैं।

देहरादून – 140
यूएसनगर – 52
नैनीताल – 49
पौड़ी – 47
चमोली – 39
हरिद्वार – 37
उत्तराकाशी – 30
पिथौरागढ़ – 26
रुद्रप्रयाग – 25
अल्मोड़ा – 24
टिहरी – 20
चंपावत – 08
बागेश्वर – 08


Exit mobile version