20/11/2020
उत्तराखंड में आज मिले 512 नए कोरोना संक्रमित, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है शुक्रवार को राज्य में 512 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70205 पहुंच गया है जबकि 64939 मरीज ठीक हो चुके हैं वर्तमान में 4052 एक्टिव केस हैं और अब तक 1138 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है अभी भी राज्य में 17685 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े नीचे दिए गए हैं।
देहरादून – 204
चमोली – 45
नैनीताल – 43
हरिद्वार – 39
पौड़ी – 35
पिथौरागढ़ – 27
टिहरी – 23
यूएसनगर – 22
रुद्रप्रयाग – 20
अल्मोड़ा – 16
बागेश्वर – 14
चंपावत – 12
उत्तराकाशी – 12