कोरोना अपडेट उत्तराखंड: 5493 नए मामले, 107 की मौत

देहरादून। कोविड के कारण उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सौ से अधिक मौत देखने को मिली। शनिवार को प्रदेशभर में 5493 नए मरीज भी सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 107 लोगों की सांसे थम गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सामने आए 5493 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 51,127 तक पहुंच गई है। इस तरह एक साथ 50 हजार से अधिक मरीजों की देखभाल की चुनौती स्वास्थ्य सेवाओं के सामने खड़ी हो गई है। शनिवार को हुई कुल 107 मौतों में सर्वाधिक 18 हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि दून अस्पताल और एचआईएचटी जौलीग्रांट में भी इस दौरान 16- 16 और मैक्स देहरादून में भी इस दौरान 11 मरीजों की मौत हुई।
देहरादून में सैम्पलिंग तेज: शनिवार को लंबे समय बाद देहरादून में जांचों की संख्या 10 हजार के पास पहुंच गई है। इसी के साथ कुंभ समाप्त होने के बाद अब हरिद्वार में भी नियमित जांचें कम होने लगी है। शनिवार को प्रदेशभर से 35,058 सैम्पल भेजे गए, जिसमें सर्वाधिक 11,526 देहरादू्न, 7927 हरिद्वार और 1942 यूएसनगर से शामिल हैं। शनिवार को सर्वाधिक नए केस भी इन तीन जिलों में पाए गए। बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 163, बागेश्वर में 146, चमोली में 116, चंपावत में 128, देहरादून में 2266, हरिद्वार में 578, नैनीताल में 810, पौड़ी गढ़वाल में 330, पिथौरागढ़ में 135, रुद्रप्रयाग में 59, टिहरी गढ़वाल में 153, उधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 106 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 2731 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सर्वाधिक 1549 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसी के साथ देहरादून में एक्टिव केस की संख्या भी 17413 के पार पहुंच गई है।


टीकाकरण मुहिम तेज: चौतरफा हाहाकार के बीच सरकार ने टीकाकरण की मुहिम भी तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को 70,175 लोगों को वैक्सीन दी गई। प्रदेश में अब दो डोज वाले लोगों की संख्या 4,23,097 तक पहुंच गई है

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!