आज मिले 1391 कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 1391 कोरोना संक्रमित पूरे राज्य भर में सामने आए हैं जिससे अब तक पूरे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 34407 हो गई है तथा अब तक कुल 23085 लोग ठीक हो चुके हैं। आज तक पूरे राज्य में कोरोनावायरस से 438 लोगों की मौत हो चुकी है एवं अभी तक 10739 एक्टिव केस है। आज कुल 10189 सैंपल्स नेगेटिव पाए गए हैं तथा 12611 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज भेजे गए कुल सैंपल्स की संख्या 9835 है तथा कोरोना संक्रमण से सही होने वाले लोगों का प्रतिशत 67.09% है।
खुशी की बात यह है कि अल्मोड़ा और बागेश्वर में आज कोई भी मामला सामने नहीं आया है जबकि सर्वाधिक 421 मामले देहरादून में आए हैं। इसके साथ ही चमोली में 7 चंपावत में 23 हरिद्वार में 219 नैनीताल में 226 पौड़ी गढ़वाल में 38 पिथौरागढ़ में 30 रुद्रप्रयाग में 27 टिहरी गढ़वाल में 31 उधम सिंह नगर में 318 और उत्तरकाशी जिले में 51 मामले सामने आए हैं।

1008 मरीज ठीक हुए

राज्य में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1008 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10739 है। जबकि अभी तक 23085 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में सबसे अधिक 8391 मरीज देहरादून जिले में हैं। जिसमें से 3477 एक्टिव मरीज हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version