14/10/2020
उत्तराखंड में 429 नए कोरोना संक्रमित आये सामने, आंकड़ा 56 हजार पार
उत्तराखंड में आज राज्य में 429 नए संक्रमण के मामले आए हैं और कुल आंकड़ा 56070 पहुंच गया है जबकि 48798 मरीज ठीक हो गए हैं वर्तमान में केवल 6145 एक्टिव केस हैं जबकि राज्य में 796 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है अभी 15872 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े नीचे दिए गए हैं।
देहरादून – 157
हरिद्वार – 55
नैनीताल – 42
यूएसनगर – 40
पिथौरागढ़ – 24
पौड़ी – 22
चंपावत – 22
अल्मोड़ा – 17
उत्तराकाशी – 14
चमोली – 12
रुद्रप्रयाग – 12
बागेश्वर – 09
टिहरी – 03