
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रिकॉर्ड 1115 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 290 देहरादून से हैं। इसके अलावा 269 हरिद्वार, 180 ऊधमसिंहनगर, 110 नैनीताल, 68 पिथौरागढ़, 51 उत्तरकाशी, 46 टिहरी गढ़वाल, 31 पौड़ी गढ़वाल, 25 रुद्रप्रयाग, 13 बागेश्वर, 14 चमोली, दस चंपावत और आठ अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 603 ठीक हुए हैं, जबकि 14 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30336 हो गया है। हालांकि इनमें से 20031 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 9781 केस एक्टिव हैं, जबकि 402 लोगों की मौत हो चुकी है।