कोरोना अपडेट: 995 नए संक्रमितों के साथ आकड़ा पहुंचा 29221

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए 7 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 995 नए मामले सामने आये। आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर 7, चमोली 8, चम्पावत 10, देहरादून 281, हरिद्वार 161, नैनीताल 110, पौड़ी 43, पिथौरागढ़ 39, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 29, उधम सिंह नगर 271, और उत्तरकाशी में 17 संक्रमित मिले। आज मिले संक्रमितों के साथ राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 29221 पहुंच चुकी है, जिसमें से 19428 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 388 मरीजों की मृत्यु हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version