कोरोना अपडेट उत्तराखंड: 5541 नए मामले, 168 की मौत
देहरादून। देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 5541 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 168 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4887 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 249814 हो गया है। हालांकि, इनमें से 166521 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 74480 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 3896 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 4917 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 2419 मामले आए हैं, जबकि सबसे कम पांच मामले बागेश्वर में आए हैं। बागेश्वर में संक्रमण दर भी एक फीसद से नीचे रही है। संक्रमण दर के लिहाज से ऊधमसिंह नगर सबसे ऊपर है। यहां जांच कराने वाले करीब 46 फीसद लोग पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में भी संक्रमण दर में उछाल दिखा है। वहीं नौ पहाड़ी जिलों में से पांच में संक्रमण दर 15 फीसद से ऊपर है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 44 हजार 273 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख, 61 हजार, 634 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 74114 सक्रिय मरीज हैं। 3728 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।