कोरोना के उत्तराखंड में 3,955 एक्टिव केस और 15,815 जांच रिपोर्ट का है इंतजार, जानिए अपने जिले का हाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के आज 328 नए मामले आए हैं इसके साथ ही 505 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि आज के दिन 5 लोगों की मौत हुई हुई है कोरोनावायरस कोविड-19 का कुल आंकड़ा 66005 पहुच गया है इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की संख्या 60429 हो गई है जबकि अब तक 1080 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 15815 जांच रिपोर्टओं का इंतजार है वर्तमान में 3955 एक्टिव केस हैं और रिकवरी परसेंटेज भी लगातार बढ़ रहा है। अल्मोड़ा में आज 9 पॉजिटिव केस मिले जबकि बागेश्वर में 11 चमोली में 7 चंपावत में 12 तथा सबसे अधिक देहरादून में 130 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि हरिद्वार में 29 नैनीताल में 23 पौड़ी गढ़वाल में 17 पिथौरागढ़ में 25 तथा एक संक्रमित मरीज रुद्रप्रयाग में आया है इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 19 उधम सिंह नगर में 27 तथा उत्तरकाशी में 18 लोगों को इस संक्रमण का शिकार होना पड़ा इस तरह राज्य में आज 328 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इसके साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 66005 हो गया है जबकि आज पांच लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।