कोरोना संक्रमण के आगे कोविड कर्फ्यू भी नजर आ रहा बेअसर
प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, 8517 नए मामले, 151 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को सर्वाधिक 8517 मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 151 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 4548 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 220351 हो गया है। हालांकि, इनमें से 149489 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 62911 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 3293 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4658 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। उपजिला चिकित्सालय में बुधवार को 70 लोग के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 30 अप्रैल से चार मई के बीच जो आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उसमें सौ लोग संक्रमित मिले हैं। अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि 50 और लोग के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 19 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें 14 में मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों पर 110 लोग ने टीका लगवाया। देहरादून। दून में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। स्थिति यह है कि यहां अब हर दिन दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले पांच दिन 12432 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा इस अवधि में प्रदेश में आए कुल मामलों का 40 फीसद है। इस दरमियान जिले में 295 मरीजों की मौत भी हुई है, जो प्रदेश में हुई मौत का 57 फीसद है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई के शुरुआती पांच दिन जिले में संक्रमण दर 26 फीसद रही है। उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक के बाद से ही देहरादून इस महामारी से प्रदेश का सर्वाधिक प्रभावित जिला रहा है। राज्य में कोरोना का पहला मामला गत वर्ष 15 मार्च को सामने आया था। यह पहला मामला देहरादून से ही था। मौजूदा वक्त में भी यहां जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, उससे चिंता के साथ चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।