Site icon RNS INDIA NEWS

कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी

पिछले 24 घंटे में 12,143 नए केस, 103 की गई जान

नई दिल्ली ,13 फरवरी (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,143 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 103 से अधिक लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के 9,309 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी 87 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,143 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढक़र 1,08,92,746 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 103 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,395 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,00,625 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। बता दें कि आज कई दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है जबकि इससे पहले रोजना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक चल रही थी।

सत्रह राज्यों में एक भी मौत नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना, ओडि़शा, झारखंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, अरूणाचल प्रदेश और दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली में कोविड-19 से किसी की जान नहीं गयी।

13 राज्यों में सिर्फ पांच मौत
इसी अवधि में 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के एक से पांच मरीजों की मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार इस बीच, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में 13 फरवरी को सुबह आठ बजे तक 79,67,647 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इनमें 5,909,136 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 2,058,511 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं। अब तक टीकाकरण के 1,64,781 सत्र हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोविड-19 के 1.36 लाख मरीज उपचाररत है और यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 1.25 फीसदी है। शनिवार को 11,395 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक कुल 1,06,00,625 मरीज ठीक हो चुके हैं।


शेयर करें
Exit mobile version