कोरोना की रफ्तार थमने से हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी

कोरोना की रफ्तार थमने से हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी

ऋषिकेश। कोविड-19 की रफ्तार थमने का असर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिखने लगा है। अब यहां यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। प्रतिदिन करीब 11 हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। कोरोना नियंत्रित होने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इन दिनों लगातार 9 से 11 फ्लाइटें रोजाना अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन फ्लाइटों में 2000 से लेकर 2500 यात्री आना-जाना कर रहे हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि कोरोना की रफ्तार कम होने से यात्रियों का आना-जाना धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं, गर्मी शुरू से यात्रियों की संख्या में जल्द ही तेजी से इजाफा होगा। बताया कि एयरपोर्ट पर शेड्यूल फ्लाइट की संख्या रोजाना 19 से 22 तक है। इसके चलते फ्लाइट की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। दिल्ली से आने वाले यात्री पुनीत और शिवानी ने बताया कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू हटाने के साथ सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। ऐसे में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सरकार द्वारा लगाया गया कोरोना चेकअप कैंप औचित्य हीन है। यदि सरकार एयरपोर्ट टर्मिनल से यह कैंप हटा लेती है तो यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।

शेयर करें..