कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी

रुड़की। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने कोरोना के इस नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि क्षेत्र में कोरोना का टीकाकरण सौ फीसदी हो चुका है। टीका लगवाने के बाद कोरोना के इस नए वायरस से ज्यादा नुकसान की उम्मीद नहीं है। फिर भी विभाग इससे निपटने के लिए अपनी सारी तैयारी कर रहा है। क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूल व आशाओं को भी देहात में लोगों को इसकी जानकारी देकर सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने की हिदायत दी गई है।


Exit mobile version