दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 2.5 साल के बच्चे की मौत

देहरादून।दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे को कोटद्वार अस्पताल से दून रेफर किया गया था। देर रात अस्पताल में वेंटिलेटर पर बच्चे की मौत हो गई। गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस प्रशासन और अस्पताल कर्मचारियों ने उसको शव को सुपुर्द ए खाक करवा दिया है। डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि बच्चे के मल्टी ऑर्गन फैलियर होने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जब बच्चे को लाया गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। सांस लेने में उसे कठिनाई हो रही थी। वहीं, केदारनाथ के शीतकालीन गति स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक कर्मचारी कोराना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद कार्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि आठ सितंबर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज को किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद वह 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। लो ब्लड प्रेशर, शारीरिक कमजोरी के कारण फिर से आज उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उधर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, उनका गनर, ड्राइवर और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट कल ही आई है। उन्होंने खुद को रुडक़ी स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। उनके परिवार से चार और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी है। विधायक को 5 दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था।