कोरोना का असर: 30 अप्रैल से छह मई तक संपूर्ण मासी बाजार बंद

अल्मोड़ा, द्वाराहाट/मासी: उत्तराखंड में बेकाबू होती कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सख्ती बढ़ाते हुए शहरी क्षेत्रों में जरूरी सामान के अलावा अन्य दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खोले जाने का आदेश जारी किया है. प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अब संपूर्ण राज्य में हर रविवार को संपूर्ण कर्फ्यू (लॉकडाउन) रहेगा और साथ ही हफ्ते के अन्य 6 दिनों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. हालांकि, इस दौरान ऐसे औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों को आवागमन हेतु छूट दी जाएगी, जिनमें कई पालियों में काम होता है। इसी क्रम में मासी व्यापार संघ ने बैठक कर लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके तहत 30 अप्रैल से छह मई तक संपूर्ण मासी बाजार बंद रखने व सात मई सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बाजार खोलने का फैसला लिया गया है।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ के चलते संक्रमण का खतरा बन गया है। सब लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाजार बंद का निर्णय लिया गया है। इसी में व्यापारियों व आम लोगों की भलाई है। व्यापार संघ ने दुकानदारों के सहयोग से अभियान चला बुधवार सुबह मासी बाजार को सैनिटाइज किया। इस आयोजन में व्यापारियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र में दवा का छिड़काव भी किया गया। अध्यक्ष महेश लाल वर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलया जाएगा।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)