उत्तराखंड में कोरोना के 48 नए मरीज, दो की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 48 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 96,673 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 669 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला। जबकि देहरादून में 17, हरिद्वार में सात, चमोली में तीन, नैनीताल में 14, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में दो, यूएस नगर में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज और कैलाश अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 1676 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.35 प्रतिशत जबकि रिकवरी दर 96.15 रह गई है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 92950 हो गई है।


Exit mobile version