कांस्टेबल की पत्नी से 1.68 लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)।  40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी को बहला फुसलाकर 1.68 लाख रुपये की रकम हड़प ली गई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी गई शिकायत में रीना रौथाण पत्नी कंचन रौथाण ने बताया कि वह ओला पार्टी नाम का एप इस्तेमाल करती है। बताया कि एक पर उसकी मुलाकात विनोद नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसका असली नाम मोहम्मद मुकीम है। आरोप है कि छह नवंबर 2023 में युवक ने अलग-अलग वजह बताकर उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद उसकी बहन अपना नाम सना बताकर उसके संपर्क में आ गई।