कांग्रेसियों ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव

देहरादून(आरएनएस)।   कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गौलागढ़ रोड स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की गई। सीईओ स्मार्ट सिटी को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर जगह आनन फानन में नाली, नालों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगह खुदाई के दौरान सीवर और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। लेकिन संबंधित विभाग मरम्मत नहीं करवा रहे। सड़कों पर चैंबर की उंचाई ज्यादा होने से हादसे होने की संभावना बढ़ गई है। जबकि कई जगह बेवजह टाइलें हटाकर दोबारा लगाई जा रही हैं। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जगदीश धीमान, प्रकाश नेगी, राजेश उनियाल, राहुल शर्मा, नागेश रतूड़ी, दीपा चौहान, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, अमित भंडारी, महेन्द्र रावत, अमित अरोड़ा, दीपा चौहान, देवेन्द्र कौर, राकेश पंवार, राजेन्द्र ममगाई, कैलाश अग्रवाल, चन्द्रा सुन्दरियाल, शशि भूषण, अमित कुड़ियाल, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!