कांग्रेसियों और भोजन माताओं ने सौंपा सीएम को ज्ञापन
रुद्रपुर। गांधी पार्क में सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने को लेकर कांग्रेस नेताओं और भोजन माताओं की कार्यकत्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान सितारगंज से आए कुछ लोगों ने भी सितारगंज चीनी मिल को समायोजित करने की मांग उठाई। इस दौरान भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच सीएम ने सभी का ज्ञापन लिया और जल्द विचार कर समाधान का आश्वासन दिया।
गुरुवार को एलआईयू को सूचना मिलने की सीएम कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भोजन माताएं ज्ञापन देने की योजना बना रहे है। जिसके बाद एलआईयू कर्मियों ने ज्ञापन देने वाले कांग्रेस नेताओं और आंगनबाडी कार्यकत्रियों से मुलाकात कर सीएम से मिलने का आश्वासन दिया। संबोधन के बाद जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी मंच से नीचे उतरे तो पहले से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ और ज्ञापन देने वालों का तांता लगा था। धक्की मुक्की के बीच कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा व पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा ने सीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि विगत दिनों आई जल आपदा में सैकड़ों प्रभावित परिवारों, किसानों व व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में क्षति का आकलन कर मुआवजा देने, क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर अधिक से अधिक मुआवजा देने, दुकानों का सर्वे कर व्यापारियों की क्षति आकलन के अनुसार आर्थिक सहायता करने,फसलों की सही भरपाई करने, किसानों को खाद पर सब्सिडी देने, किसानों का भुगतान करने की मांग की।