कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप ने मांगा समर्थन

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने समर्थकों के साथ लस्या पट्टी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से जनसमर्थन मांगा। प्रदीप थपलियाल के रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान थपलियाल ने भाजपा विधायक और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर जनविरोधी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर घरेलू गैस सिलेंडर हजार रुपये से पांच सौ रुपये, चार लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवान के साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में रोजगार मुहैया कराने, प्रत्येक गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किये जायेंगे।थपलियाल ने गुरुवार को मयाली, धनकुराली, उरोली, इजरा, ममणी, गोर्ती, उच्छना, पालाकुराली, बुढना, लुठियाग, त्यूंखर, कोटी, महरगांव, धान्यौ, घरड़ा, मखेत, उदयनगर आदि गांवो में भ्रमण कर जनसमर्थन मांगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, बुद्विजीवी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत, पूर्व जिपंस बीरेन्द्र बुटोला, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, क्षेपंस अर्जुन मेहरा, पूर्व प्रधान परमजीत नेगी, धर्मपाल रावत, पूर्व क्षेपंस उदय रावत, राजेन्द्र सेमवाल आदि सैकड़ौ लोग मौजूद थे।