प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 31 को टिहरी में
नई टिहरी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा दो दिवसीय भ्रमण पर टिहरी और उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में पहुंचेंगे। 31 मई को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से भल्डियाना होते हुए जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी सामुदायिक मिलन केंद्र पर जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कहा कि बैठक में जनपद और प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिवेश के साथ-साथ पार्टी संगठन की रीति और नीतियों के साथ उदयपुर संकल्प को क्रियान्वित करते हुए राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों में महंगाई, बेरोजगारी और आने वाले स्थानीय निकाय ,लोकसभा ,पंचायतों के चुनाव पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस जनों, पूर्व मंत्रियों ,पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व विधायकों सहित सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अपील की गई है।