हार के डर से निकाय चुनाव से भाग रही भाजपा सरकार: कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की निकायों में फिलहाल चुनाव कराने की मनसा नहीं है। नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा को अपनी हार का डर सता रहा है। इसलिए वह चुनाव से भाग रही है। उन्होंने सरकार से शीघ्र निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी करने की मांग की। रविवार को कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में धस्माना ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उत्तराखंड में भाजपा राज में नगर निगमों, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों की लगातार उपेक्षा हुई है। राजधानी देहरादून के नगर निगम में पिछले लगातार तीन कार्यकाल से भाजपा के बहुमत वाला बोर्ड और मेयर है। जगजाहिर है कि राजधानी में नागरिक सुविधाओं का क्या हाल है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद न तो ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी और न ही जलभराव की समस्या से निजात मिली। सीवर लाइन का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया। न ही एसटीपी प्लांट का काम ही पूरा हो पाया। अमृत योजना के तहत जो पानी की लाइन बिछाई गई, उससे पानी का संकट कम होने की बजाय दोगुना हो गया।


Exit mobile version