कांग्रेस ने अंकिता को न्याय दिलाने को दिया धरना

पौड़ी। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। बदरीनाथ से लेकर कोटद्वार तक गढ़वाल भर के सभी शहरों में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत पौड़ी से बुधवार से कर दी गई है। कहा कि अंकिता के माता-पिता लगातार सरकार से सरकारी वकील को हटाने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार उनकी जायज मांग को अनसुना करने में लगी है।
बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मनीष खंडूड़ी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को 10 माह बीतने के बाद भी मामले को फास्ट टैक कोर्ट में नहीं भेजा गया है। कहा कि इसके अलावा अंकिता के भाई को आज तक सरकारी नौकरी देने का वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है। जिससे अंकिता के परिजन सरकार से खासे नाराज है। इससे पूर्व सुबह उन्होंने अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट जाकर अंकिता की माता सोनी देवी व पिता वीरेंद्र भंडारी से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके बाद कांग्रेसियों ने अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना दिया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, सरिता नेगी, नवलकिशोर, गोपाल, उपेंद्र रावत, वीर प्रताप आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version