कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया जिला कार्यकारिणी व ब्लॉकों का विस्तार

आरएनएस सोलन (बद्दी) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने की कवायत तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के अनुमोदन पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जिला सोलन की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इस कड़ी में जिलाध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए अलेक्जेंडर, सलमान, इकबाल, हरचरण सिंह, रोहित आलम व दिला राम सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं मंजूर, अयूब, गुरिंद्र जीत सिंह, हरजीत सिंह, अनिल खान, नियाज, जसपाल सिंह, एलविन मेसी व संजीव जैन को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। जबकि असलम, रंजीत सिंह, अमृत सिंह, तोसिफ, नासिर अली, सुलेमान, गुलाम रसूल, दीपक, आरके मंगला व सुनील जॉन को सह सचिव नियुक्त किया गया है। बलविंद्र सिंह, इकबाल, आमना, सोनी खान, मुस्ताक, वीरेंद्र सिंह व कादिर खान को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का सह सचिव नियुक्त किया गया। गुरपाल सिंह, हरपाल सिंह, हेमराज सिंह, मलकीत सिंह, अकरम, गुलजार, अफजद खान, सौरव जैन, आमिर एंव बाबू खान को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इसी क्रम के तहत सुखदेव सिंह को कसौली, अभय जैन को नालागढ़, दलीप सिंह को अर्की एंव रशीद मोहम्मद को दून का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यालय प्रभारी प्रीतपाल सिंह राणा एंव जिला सोलन के अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी व ब्लॉकों का विस्तार किया गया। संगठन में उन लोगों को शामिल किया गया है जो सीधे तौर पर जनता से जुड़े हैं और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह जमीनी स्तर पर संगठन को आगे बढ़ाने और प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाले। सभी नियुक्त पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों व भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करेंगे। प्रीतपाल सिंह राणा व इकबाल मोहम्मद ने बताया कि नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।