कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री जयपाल जाटव का निधन
ऋषिकेश। कोरोना से संक्रमित कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री जयपाल जाटव (60) नहीं रहे। शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। शनिवार शाम को चंद्रेश्वरघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। यहां उनके बड़े बेटे पूर्व सभासद जतिन जाटव ने चिता को मुखाग्नि दी। कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस नेता जयपाल जाटव का एम्स में उपचार चल रहा था। शनिवार दोपहर के समय उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। सामाजिक क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने पर उनकी अलग पहचान थी। खासकर गरीब तबके के लोगों के लिये वह जीवनभर संघर्ष करते रहे। शनिवार शाम चंद्रेश्वरनगर स्थित मुक्तिधाम उनके बड़े बेटे जतिन जाटव ने चिता को मुखाग्नि दी। उनके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उनके निधन पर क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों ने दुख जताया है। उनके निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सीएम हरीश रावत, गन्ना एवं चीनी उद्योग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भगतराम कोठारी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, अरविंद जैन, व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललितमोहन मिश्रा, महासचिव प्रतीक कालिया, कांग्रेस एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला, वेदप्रकाश, राजकुमार तलवार, प्रदीप जैन, विक्रम भंडारी ने शोक जताकर परिवार को सांत्वना दी।