दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगें क्रश बैरियर
पौड़ी। बीते मंगलवार को बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर हुई बारात बस दुर्घटना पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने गहरा शोक जताया है। कहा कि सड़कों पर खतरनाक मोड़ों को सही करने के लिए सरकार को मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है। मास्टर प्लान बनाकर प्रदेश की सभी सड़कों के खतरनाक मोड़ों को सही किया जाना चाहिए तभी जाकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व खतरनाक मोड़ों पर क्रश बैरियर नहीं होने से इस तरह की दुर्घटनाएं होती है। सरकार को हर सड़क की वार्षिक मरम्मत के लिए योजना बनाने की जरूरत है तभी जाकर इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। कहा कि पिछले कई सालों से बनी सड़को का लंबे समय तक सुधारीकरण नहीं होने से इस तरह के सड़क हादसे होते है। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी मास्टर प्लान बनाए जाना चाहिए। कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं में संबंधित विभागों की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।