कांग्रेस सीबीआई जांच को मुखर, बंद को समर्थन

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महानगर कांग्रेस ने दून में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। दो अक्तूबर को विभिन्न संगठनों के प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को समर्थन देने का ऐलान किया।
महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड राज्य में महिला सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। आरोप लगाया कि भाजपा नेता के पुत्र का रिसॉर्ट होने के चलते राज्य सरकार ने शुरुआत में इस जघन्य अपराध पर पर्दा डालने का काम किया। सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया। गोगी ने वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग उठाई। इस दौरान गरिमा माहरा दसौनी, गोदावरी थापली, महेन्द्र नेगी गुरुजी, सुमित्रा ध्यानी, मनीष नागपाल, नजमा खान, सुरेन्द्र सोनू, अरविंद गुरुंग, सुनील जयसवाल, मोहन जोशी, राहुल तलवार, कुलदीप नरुला, राजेश चमोली, सोनू तोमर, देवेश उनियाल, लक्की राणा, शीशपाल बिष्ट, अनुराग गुप्ता, अनूप पासी, संजय भारती, अरुण बलोनी, राजेन्द्र दानू आदि उपस्थित रहे।