कंपनी सुपरवाइजर पर बाइक लॉक चोरी करने का आरोप, केस दर्ज
रुद्रपुर। प्राइवेट कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने अपनी कंपनी के सुपरवाइजर पर 155 बाइक लॉक चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मै. वरुणा इन्टीग्रेटिड लॉजिस्टिक प्रालि कम्पनी के लीगल डिपार्टमेंट में सीनियर एग्जीक्यूटिव नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम खलीलपुरी रेवाड़ी हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुनील कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम आदलपुर बहेडी बरेली कंपनी में सुपरवाइजर है। उन्हें पता चला कि सुनील कुमार वेयर हाउस में रखे बाइक लॉक सिस्टम गायब करके ले जा रहा है। संदेह होने पर कम्पनी के सुरक्षा गार्ड ने गेट पर सुनील से उसका बैग चेक कराने को कहा। पूछताछ करने पर सुनील ने उस पर लगे आरोप स्वीकार कर लिए। कंपनी का स्टॉक चेक करने पता चला कि वेयर हाउस से 155 बाईक लॉक सिस्टम गायब हो चुके हैं। जिसकी कीमत एमआरपी के अनुसार 1,30,065 है। नरेन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।