कंपनी कर्मचारी की आत्महत्या में अज्ञात पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव निवासी आदेश लक्सर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो अगस्त को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उसने कंपनी के एग्रीमेंट को लेकर तनाव में होने की बात कही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था, लेकिन मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिलने की वजह से आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। गत दिवस कंपनी की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार निवासी खेड़ी कलां ने घटना के बाबत कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधक स्टाफ द्वारा एग्रीमेंट को लेकर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। इसी तनाव में आदेश ने अपनी जान दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।